रामगढ़ (अलवर). जिला मुख्यालय मेडिकल विभाग से अभी तक मालाखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए आवश्यक संसाधन पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. संसाधनों की कमी के चलते स्थानीय चिकित्सा और नर्सिंग कर्मी आधे अधूरे उपकरणों से ही सैंपल ले रहे हैं. इस बीच बुधवार को एक व्यक्ति का सैंपल लिया गया. जहां पर केवल एक नर्सिंग कर्मी के पास ही पीपी ई किट मौजूद थी.
बता दें कि जिले के श्रम मंत्री टीकाराम जूली, अलवर सांसद बालक नाथ, शहर विधायक संजय शर्मा, रामगढ़ विधायक साफिया खान ,बहरोड़ विधायक बलजीत यादव सहित अन्य कई भामाशाओं ने जनहित के लिए आगे आकर करोड़ों रुपए जिला परिषद के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध करवाए थे. उसके बावजूद भी संपूर्ण संसाधन मालाखेड़ा को मुहैया नहीं कराया गया.