राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः कोरोना संदिग्धों के सैंपल के लिए मेडिकल स्टाफ के पास नहीं हैं संसाधन

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने जहां देश दुनिया में हाहाकार मचा रखा है, तो अलवर के मालाखेड़ा सीएचसी में कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेने के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए है. जिसके चलते मेडिकल स्टाफ को कई समस्याएं हो रही हैं.

अलवर खबर,Alwar news
कोरोना संदिग्धों के सैंपल के लिए उपलब्ध नहीं संसाधन

By

Published : Apr 16, 2020, 8:39 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिला मुख्यालय मेडिकल विभाग से अभी तक मालाखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए आवश्यक संसाधन पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. संसाधनों की कमी के चलते स्थानीय चिकित्सा और नर्सिंग कर्मी आधे अधूरे उपकरणों से ही सैंपल ले रहे हैं. इस बीच बुधवार को एक व्यक्ति का सैंपल लिया गया. जहां पर केवल एक नर्सिंग कर्मी के पास ही पीपी ई किट मौजूद थी.

कोरोना संदिग्धों के सैंपल के लिए उपलब्ध नहीं संसाधन

बता दें कि जिले के श्रम मंत्री टीकाराम जूली, अलवर सांसद बालक नाथ, शहर विधायक संजय शर्मा, रामगढ़ विधायक साफिया खान ,बहरोड़ विधायक बलजीत यादव सहित अन्य कई भामाशाओं ने जनहित के लिए आगे आकर करोड़ों रुपए जिला परिषद के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध करवाए थे. उसके बावजूद भी संपूर्ण संसाधन मालाखेड़ा को मुहैया नहीं कराया गया.

पढ़ेंः LOCKDOWN: डेयरी की तरफ से अनाथ और विधवा आश्रम में लोगों को दिया जा रहा है निःशुल्क दूध

जबकि इस बात की सूचना क्षेत्रवासियों ने श्रम मंत्री टीकाराम जूली को भी दी. वहीं मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय मालाखेड़ा में ही सैंपल लेने के लिए दबाव बना रहा है, जबकि संसाधनों का टोटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details