राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः राजगढ़ में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

अलवर के राजगढ़ में एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर जान से मारने का मामला सामने आया है. मृतका के भाई ने टहला थाने में मामला दर्ज कराते हुए ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राजगढ़ में विवाहिता की मौत, Married woman dies in Rajgarh
राजगढ़ में विवाहिता की मौत

By

Published : Oct 20, 2020, 8:30 PM IST

राजगढ़ (अलवर).टहला थाना क्षेत्र के नीमला गांव के गुर्जरबास में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि लाठी-डंडों से मारपीट के बाद रस्सी से गला दबाकर विवाहिता की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

राजगढ़ में विवाहिता की मौत

पुलिस ने बताया कि दौसा जिले के दुब्बी गांव निवासी उम्मेद सिंह ने टहला थाने में मामला दर्ज कराया कि उसकी बहन मंजू बाई का विवाह करीब 8 साल पूर्व राजगढ़ क्षेत्र के नीमला गांव के गुर्जर बास निवासी पदम सिंह के साथ हुआ था. आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ही उसकी बहन मंजू बाई को उसका पति पदम सिंह, सास रामपति देवी, जेठ राजा राम और जेठानी गीता देवी दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. पिछले 8 साल से लगातार वे मंजू को प्रताड़ित करते आ रहे थे. साथ ही बच्चे नहीं होने का ताना देते हुए जान से मारने की भी धमकी देते थे.

पढ़ेंःMSP पर मूंग खरीद का पंजीयन शुरू, 10 केंद्रों के अलावा 20 उपकेंद्रों पर भी खरीद का प्रस्ताव

इस पर समाज के पंच पटेलों ने समझाइश कर मामला शांत कराया, लेकिन ससुराल वालों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 18 अक्टूबर की रात को उसकी बहन मंजू बाई की लाठी-डंडों से मारपीट और रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने पदम सिंह, राजाराम, रामपति देवी, गीता देवी के विरुद्ध भादस की धारा 302 और 498 ए में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. डीएसपी अंजलि अजित जोरवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया इसमें हैंगिंग का मामला सामने आया है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details