भिवाड़ी (अलवर).जिले में जिला कलेक्टर की ओर से घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन का शुक्रवार को दूसरा दिन है. दूसरे दिन भी यहां के बाजार पूरी तरह से बंद नजर आए. वहीं जरूरी सेवाओं की दुकानों के लिए सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. जिले में कंटेनमेंट जोन की घोषणा पर आपत्ति जताते हुए नगर परिषद के सभापति शीशराम तंवर ने कहा है कि पूरे शहर को ही लॉकडाउन नहीं किया जाना चाहिए, वह इसके पक्ष में नहीं हैं.
साथ ही हरियाणा का इलाका भिवाड़ी से लगता हुआ है, जोकि पूरी तरह से खुला हुआ है. साथ ही बता दें कि चौक चौराहे उतने बिजी हैं, इसलिए घोषणा का कोई खास असर कोरोना की रफ्तार पर होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा. इसमें सिर्फ बाजारों को ही बंद किया गया है, जबकि उद्योग इकाइयां निरंतर सुचारू रूप से चालू है. शीशराम तवर ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन की घोषणा के मामले पर जिला कलेक्टर को पुनर्विचार करना चाहिए.