अलवर. कृषि विधेयक को लेकर केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र में कई बड़े बदलाव करते हुए किसान को कई अधिकार देने की बात कह रही है. इस कानून का पूरे देश में विरोध हो रहा है. ऐसे में भाजपा के सांसद विधायक और नेता पूरे देश में घूम कर लोगों को इस कानून के फायदे बता रहे हैं. इसी क्रम में करौली के सांसद मनोज राजोरिया अलवर पहुंचे और कृषि कानून की जानकारी दी.
केंद्र सरकार ने कृषि के क्षेत्र में कई बदलाव करते हुए एक विधेयक राज्यसभा और लोकसभा में रखा, जो अब कानून बन चुका है. विपक्ष इस कानून की आड़ में बड़े घरानों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रहा है. जबकि केंद्र सरकार इस कानून को किसान के फायदे का कानून बता रही है. सरकार और उनके नेताओं की माने तो इस कानून की मदद से किसान अब अपनी फसल को मंडी के अलावा बाहर भी बेच सकेगा. साथ ही निजी कंपनियों के ठेकेदारों की मदद से किसान जमीन पर फसल की पैदावार भी कर सकता है. पूरे देश में केंद्र सरकार के इस कानून का पुरजोर तरीके से विरोध हो रहा है. ऐसे में भाजपा के विधायक सांसद मंत्री व नेता सभी राज्यों के शहरों में घूम कर इस कानून के फायदे लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
ऐसे में करौली के सांसद मनोज राजोरिया अलवर पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से कृषि कानून के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कानून किसान को ताकत देने का काम करेगा. किसान को उनकी फसल का बेहतर दाम मिलेगा. किसान को अपने पैसे के लिए व्यापारी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी. सरकार किसान के हित में काम कर रही है. देश में लगातार लोगों का कृषि से मोहभंग होता जा रहा है. इसलिए क्षेत्र पर ध्यान देने की आवश्यकता है.