अलवर. जिले के कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया. साथ ही 1365.38 लाख चल व अचल संपत्ति घोषित की है. इसमें उनकी पत्नी, दोनों बेटी व बेटे की संपत्ति शामिल है. वहीं पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में उनके कुल संपत्ति 950. 46 रुपए थी.
नेताजी रो बहीखातो : भंवर जितेंद्र सिंह, अलवर से कांग्रेस प्रत्याशी - 2014
जिले के कांग्रेस प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया. साथ ही 1365.38 लाख चल व अचल संपत्ति घोषित की है.
वहीं अगर जितेंद्र की संपत्ति पर अगर नजर डालें तो उनके पास 197. 72, 839.37, 1037.09 लाख हैं. पत्नी अम्बिका सिंह के पास 84.41 लाख, 86.90 लाख, 171.31 लाख.बेटी मनविका 49.87 लाख, जानकी 43.38 लाख और बेटा मानवेन्द्र सिंह के पास 42.45 लाख रुपए हैं. वहीं परिवार की कुल चल व अचल संपत्ति 439.11 लाख, 926.27 लाख, 1365.38 लाख हैं.
आपको बता दे कि जितेंद्र के खिलाफ करीब 10 साल पुराना कृषि भूमि के एग्रीमेंट में एयरफेयर को लेकर एक मामला कोर्ट में चल रहा है. वहीं अरावली विहार थाने में धारा 420, 467, 468 में मामला दर्ज है.एसीजेएम नंबर तीन न्यायालय अलवर में विचाराधीन मामला है.