राजगढ़ (अलवर). कस्बे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय और एनसीईआरटी के तत्वावधान में एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. यह कार्यक्रम प्यारेलाल राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एडीपीसी चाणक्य लाल शर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुआ.
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया. शिविर प्रभारी मुकेश राम मीणा ने बताया कि निष्ठा के तहत सात चरणों में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण के प्रथम चरण का रविवार को शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण में ब्लांक के 828 शिक्षक ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे.
वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चाणक्यलाल शर्मा ने कहा कि शिक्षक अपनी प्रतिभा और नवीन तकनीकों से शिक्षण विधाओं से प्रशिक्षण प्राप्त करें. सीबीईईओं रामेश्वर दयाल मीणा ने कहा कि शिक्षक अपने कार्य के प्रति जागरूक होकर शिक्षण कार्य कराएं, ताकि बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा की जा सके. इस दौरान मंच संचालन सोनू कुमार मीणा ने किया.
बता दें कि प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्यापन करवाया जा रहा है. साथ ही आनलाइन माड्यूल के माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया पढ़ाई जा रही है. सहशिविर प्रभारी सोनू कुमार मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण में सभी संभागीयों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से की जा रही हैं.
पढ़ें: रॉक एंड लोल-6 में परफॉर्म करने पिंक सिटी पहुंचे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और सिंगर-कम्पोजर विशाल-शेखर