राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजग़ में एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

रविवार को राजगढ़ कस्बे के प्यारेलाल राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर मानव संसाधन विकास मंत्रालय और एनसीईआरटी के तत्वावधान में आयोजित किया गया.

Teacher training camp, शिक्षक प्रशिक्षण शिविर
शिक्षक प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Dec 15, 2019, 8:59 PM IST

राजगढ़ (अलवर). कस्बे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय और एनसीईआरटी के तत्वावधान में एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. यह कार्यक्रम प्यारेलाल राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एडीपीसी चाणक्य लाल शर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुआ.

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया. शिविर प्रभारी मुकेश राम मीणा ने बताया कि निष्ठा के तहत सात चरणों में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण के प्रथम चरण का रविवार को शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण में ब्लांक के 828 शिक्षक ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे.

एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चाणक्यलाल शर्मा ने कहा कि शिक्षक अपनी प्रतिभा और नवीन तकनीकों से शिक्षण विधाओं से प्रशिक्षण प्राप्त करें. सीबीईईओं रामेश्वर दयाल मीणा ने कहा कि शिक्षक अपने कार्य के प्रति जागरूक होकर शिक्षण कार्य कराएं, ताकि बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा की जा सके. इस दौरान मंच संचालन सोनू कुमार मीणा ने किया.

बता दें कि प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्यापन करवाया जा रहा है. साथ ही आनलाइन माड्यूल के माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया पढ़ाई जा रही है. सहशिविर प्रभारी सोनू कुमार मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण में सभी संभागीयों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से की जा रही हैं.

पढ़ें: रॉक एंड लोल-6 में परफॉर्म करने पिंक सिटी पहुंचे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और सिंगर-कम्पोजर विशाल-शेखर

दस दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का भी हुआ शुभारंभ

अलवर के राजगढ़ में समग्र शिक्षा अभियान की ओर से दस दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. यह कार्यक्रम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुआ. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिला आत्मरक्षा के लिए इस तरह के प्रशिक्षण की आवश्यकता है. बालिकाओं के साथ होने वाले अश्लीलता और दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए आवश्यक है.

गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ

कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीबीईओं मुकेश राम मीणा ने की. साथ ही कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त आशा रानी सुमन ने बताया कि अप्रिय स्थिति में स्वयं का बचाव तथा आत्मनिर्भरता पैदा करने के लिए बालिकाओं का प्रशिक्षण आवश्यक है. ताकि बालिकाओं में आत्मसम्मान की भावना पैदा की जा सके.

पढ़ें: झालावाड़: 3 तस्कर गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

वहीं कार्यक्रम का संचालन आरपी सोनू कुमार मीणा ने किया. कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण में ब्लॉक के समस्त विधालयों से 100 महिला संभागी भाग ले रहे है. प्रशिक्षण में पोक्सो एक्ट, गुड टच, बैड टच, मार्शल आर्ट सहित प्रशिक्षण दिए जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details