अलवर.वायुसेना के हेलीकॉप्टर सरिस्का के जंगल के लिए मददगार बने हैं. हेलीकॉप्टरों की मदद से पहाड़ी के ऊपरी हिस्से पर लगी आग बुझाने में सफलता मिली है. लगातार हेलीकॉप्टरों से आग बुझाने का काम चल रहा है. अब केवल एक पहाड़ी क्षेत्र में आग लगी हुई है, जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
भारतीय वायुसेना ने अलवर के सरिस्का के जंगल में लगी आग (Sariska Tiger Reserve Forest Fire) को बुझाने के लिए दो एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर तैनात किए. अलवर जिला प्रशासन के अनुरोध पर जंगल की आग को बुझाने के लिए वायु सेना ने इन हेलीकॉप्टर को भेजा. सेना के अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टरों ने दिन में 10 घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरी. इस दौरान 11 चक्कर में आग प्रभावित जंगल क्षेत्र में 33 हजार 500 लीटर से अधिक पानी का छिड़काव किया गया. नागरिक, प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों के समन्वय के साथ वायुसेना ने समय पर कार्रवाई की. ऐसे में आग को और अधिक फैलने से रोकने में मदद मिली. बुधवार को भी हेलीकॉप्टरों ने 11 चक्कर लगाए. इस दौरान 33 हजार 500 लीटर से ज्यादा पानी का जंगल में छिड़काव किया गया.