अलवर. भिवाड़ी ऑक्सीजन प्लांट से राजस्थान को मिल रही ऑक्सीजन की सप्लाई की मॉनिटरिंग खुद जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया कर रहे हैं. अलवर पहुंचे आईजी ने कहा कि भिवाड़ी के ऑक्सीजन प्लांट को केंद्र सरकार ने अधिग्रहण कर रखा है. ऑक्सीजन सप्लाई में कोई दिक्कत ना आए इसके लिए बेहतर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. प्लांट से सबसे ज्यादा ऑक्सीजन इस समय राजस्थान को मिल रही है.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16438 पॉजिटिव केस, 84 मरीजों की मौत
पूरे देश में लगातार ऑक्सीजन की कमी हो रही है. दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात के बाद अब राजस्थान में भी हालत खराब होने लगे हैं. अलवर के भिवाड़ी में ऑक्सीजन प्लांट से राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा को ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे जयपुर रेंज के आईजी ने कहा कि प्लांट की कुल ऑक्सीजन क्षमता 120 केएल है. इसमें से अब 100 केएल ऑक्सीजन राजस्थान को मिल रही है. उसके बाद भी कई जिलों में ऑक्सीजन कम पड़ रही है. केंद्र सरकार की तरफ से ऑक्सीजन वितरण का कोटा बदला जाता है. प्लांट पर आईएएस, आरएएस अधिकारी सहित कई इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक भी लगातार प्लांट पर ऑक्सीजन की व्यवस्था को देखते हैं. ऑक्सीजन टैंकर के साथ पुलिस की गाड़ी जाती है. इसमें रेवेन्यू विभाग के अधिकारी पटवारी सहित पुलिसकर्मी शामिल रहते है.
सुरक्षा के बीच सप्लाई हो रही है भिवाड़ी से ऑक्सीजन भिवाड़ी प्लांट से ऑक्सीजन अलवर के अलावा जोधपुर, उदयपुर सहित प्रदेश के अनेक जिलों में सप्लाई हो रही है. प्रदेश का यह सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट है. इस प्लांट से हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली में ऑक्सीजन पहुंच रही है. केंद्र सरकार ने ही ऑक्सीजन का कोटा तय किया हुआ है. उसके अनुसार राजस्थान को अब 100 केएल ऑक्सीजन मिलने लगी है. प्रदेश के बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश को दी जाने वाली ऑक्सीजन में बढ़ोतरी की जा रही है. प्लांट से सबसे ज्यादा ऑक्सीजन राजस्थान को मिल रही है. भिवाड़ी से पहले मध्य प्रदेश को भी ऑक्सीजन मिल रही थी. लेकिन अब केवल राजस्थान के अलावा अब दिल्ली व हरियाणा को कुछ प्रतिशत ऑक्सीजन मिल रही है.