रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के लाडपुर गांव में तेज रफ्तार डंपर ने एक बालिका को टक्कर मार दी. 11 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया. घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर ही प्रदर्शन किया. आरोपी डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है.
पढे़ं:नागौरः पेड़ पर फंदे से लटके मिले युवक-युवती के शव, आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग
11 साल की मुस्कान बानो बुधवार को खेतों में पानी देने के लिए जा रही थी. तभी सैंथली गांव से जुगरावर की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने मुस्कान को टक्कर मार दी. जिसके बाद बालिका की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं डंपर की चपेट में आने से 15 साल का नाजिर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
मुस्कान बानो की मौके पर ही मौत घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की समझाइश की. जिसके बाद मृतक बालिका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी डंपर चालक की तलाश कर रही है.