अलवर.गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग मामले में (govindgarh mob lynching case) शुक्रवार को अलवर पहुंचे रामगढ़ के पूर्व विधायक और भाजपा वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने चिरंजीलाल के परिजनों से बातचीत करते हुए कहा कि हम लोगों ने 5 मारे हैं. फिर चाहे बहरोड़ का मामला हो या लाला मंडी का. यह पहला मामला है जब उन लोगों ने हमला किया है. हमने अपने कार्यकर्ताओं को छूट दे रखी थी. यह बोलते हुए सोशल मीडिया पर ज्ञानदेव आहूजा का वीडियो वायरल (Gyandev Ahuja viral video) हो गया है. आहूजा का यह बयान उनके गले की फांस बन चुका है. इस मामले में ट्टीट कर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind singh Dotasra tweet) ने आहूजा और भाजपा पर हमला बोला है.
अलवर प्रदेश की राजनीति का गढ़ बन चुका है. गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग के मामले के बाद भाजपा और कांग्रेस के तमाम नेता इन दिनों यहां पहुंच रहे हैं. 14 अगस्त को अलवर के गोविंदगढ़ के पास एक गांव में चिरंजी लाल सैनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मॉब लिंचिंग के इस मामले ने उस समय तूल पकड़ा जब भाजपा का प्रतिनिधिमंडल अलवर पहुंचा. भाजपा ने इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला तो वहीं नेता इस पूरे मुद्दे को भुनाने में लगे हुए हैं. चिरंजीलाल के घर पर परिजनों से मिलने के लिए भी वे पहुंच रहे हैं.
पढ़ें.Alwar Mob lynching मामले में बेटे ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप, SP बोलीं होगी जांच