बहरोड़. 2018 में बहरोड़ से विधायक बने बलजीत यादव के द्वारा जनता का आभार जताने के लिए रविवार सुबह नीमराणा रोड़वाल गांव में हेलीपैड बनाया गया है. जहां सुबह नौ बजे पहला चक्कर का दौर हेलीकॉप्टर से शुरू किया गया. यह पुष्प वर्षा 2 दिन तक चलेगी. करीब 21 क्विंटल गुलाब के दिल्ली से फूल मंगाए गए हैं. वहीं, विधायक ने बताया कि पिछले चार साल में क्षेत्र के विकास में कार्यों को उन्होंने गति दी है.
उनकी उपलब्धि को लेकर विधानसभा में हेलीकॉप्टर से गुलाबों की वर्षा करा कर जनता को मैसेज दिया जाएगा कि बहरोड़ विधानसभा चिकित्सा, शिक्षा, सड़क और बिजली-पानी को लेकर विशेष कार्य किए गए हैं. क्षेत्रीय जनता ने (MLA Baljeet Yadav Political Power) उन्हें वोट डालकर जिताया था, जिसका धन्यवाद जताने के लिए पुष्पवर्षा शरू की गई है. इस दौरान विधायक के सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे.