बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ उपखंड के कांकर दोपा के पास बनी लम्बरदार कालोनी में देर रात को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. सिलेंडर में आग लगने के बाद जलते सिलेंडर कों कमरे से बाहर फेंक दिया गया और बाहर पड़ा सिलेंडर धु-धु कर जलता रहा. लोग दूर से उस सिलेंडर को देखते रहे पर किसी ने भी आग बुझाने का प्रयास नही किया.
करीब आधे घंटे के बाद एक बुजुर्ग ने मिट्टी डालकर आग को बुझाया तब जाकर सभी कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली. घटना रात करीब 10 बजे की है जहां पर मजदूर कंपनी से काम कर के अपने कमरे पर आ कर खाना बना रहे थे. तभी अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली और अचानक से आग तेज होते ही सिलेंडर को बाहर फेंक दिया गया.