रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape with Minor) का मामला सामने आया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- ब्लैकमेल के आरोप में गई थी जेल, रिहा होते ही महिला पुलिसकर्मी ने DSP पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज
पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश मीना ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र की एक नाबालिग ने सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) का मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं और बाहर ही रहते हैं. घटना के दिन उसके परिजन घर में नहीं थे. पीड़िता ने बताया कि 29 जून को वह पशुओं को चारा देने के लिए गई थी. इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले 3 युवकों ने उसे पकड़ लिया और खेत में ले गए.
रामगढ़ में नाबालिग के साथ गैंगरेप पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि खेत में तीनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही घटना के बाद आरोपियों ने किसी से नहीं बताने की धमकी दी और कहा कि बताने पर छोटे भाई को जान से मार देंगे. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने किसी को बताने पर उसे भी जान से मारने की धमकी दी.
पढ़ें- दोस्ती में धोखाः दो साल पहले परीक्षा दिलाने के बहाने युवती के साथ किया गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश मीना ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मामले में पीड़िता का मेडिकल हो चुका है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अलवर एसपी ने पीड़िता से की मुलाकात
वहीं, अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम मामले को गंभीरता को देखते हुए शाम को पीड़िता के गांव पहुंचकर परिवार से मिली. घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद परिवार को न्याय व शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
कुछ दिनों पहले भी सामने आया था गैंगरेप का मामला
वहीं, कुछ दिनों पहले भी अलवर में गैंगरेप का मामला सामने आया था. जिसमें पीड़िता ने बताया था कि वह अप्रैल 2019 में परीक्षा देने एक कॉलेज में गई थी. तब विकास और भुरु जाट ने एसएसडी सर्किल से उसका अपहरण कर लिया और 3 लोगों ने गैंगरेप किया. आरोपियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप कर वीडियो बना लिया. वीडियो बनाकर आरोपी लगातार उसे ब्लैकमेल करते रहे. आरोपियों की धमकी से पीड़िता चुप बैठी रही.
पढ़ें- युवती के साथ गैंगरेप और वीडियो वायरल करने का मामला, कोर्ट ने 3 आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
25 जून को गौतम सैनी नाम के एक आरोपी ने पीड़िता को वीडियो भेजा और उस पर मिलने का दबाव बनाया. वीडियो घरवालों को भेजने की धमकी दी. आरोपी ने गैंगरेप का वीडियो 27 जून को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने 28 जून को गैंगरेप का केस 28 जून को मालखेड़ा थाने में दर्ज कराया. पुलिस इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.