बानसूर (अलवर).पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा गुरुवार को बानसूर में एक दिवसीय दौरे पर रहे. जहां भाजपा कार्यालय पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बानसूर शांति प्रिय क्षेत्र रहा है, लेकिन अब धीरे-धीरे राजनीतिक दृष्टि एवं प्रशासनिक दृष्टि से बहुत कमजोर हो गया है. राजनीति में ऐसे लोगों का दखल हो गया है जो अराजकता में विश्वास रखते हैं. लूट खसोट में विश्वास करते हैं.
इस दौरान उन्होंने बानसूर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर बानसूर प्रशासन एवं राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बानसूर में इन दिनों बदमाशों के आतंक से आमजन भयभीत है. अभी 2 दिन पूर्व कस्बे के हरसौरा बाईपास स्थित जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग की घटना पर पूर्व मंत्री ने कहा कि इस घटनाओं से मुझे बहुत दुख होता है. ये घटनाएं पुलिस प्रशासन एवं यहां के राजनेताओं की अनदेखी के चलते दहशत फैलाने का काम कर रही हैं. अपराधियों पर किसी प्रकार का अंकुश नहीं लग पा रहा है. जिससे दिन प्रतिदिन अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. जिससे आम लोग भय में जीने को मजबूर हैं.