राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: रंगदारी नहीं देने पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा दुकानदार - rajasthan news

अलवर के मुंडावर में एक मेडिकल की दुकान पर दो बदमाशों की ओर से फायरिंग कर दी गई. दरअसल, दुकानदार की ओर से रंगदारी देने से मना करने पर ये गोली चलाई गई थी. इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

Alwar News, अलवर समाचार
दुकानदार पर फायरिंग

By

Published : Jul 28, 2020, 10:29 PM IST

मुंडावर (अलवर).जिले के मुण्डावर कस्बे में सरकारी अस्पताल के पास हरसौली मोड़ स्थित एक मेडिकल की दुकान पर दो बदमाशों की ओर से फायरिंग कर दी गई. दरअसल, ये दोनों बदमाश दुकानदार से रंगदारी मांग रहे थे, इस पर दुकानदार द्वारा मना करने पर बदमाशों ने फायरिंग की. इस दौरान फायरिंग से दुकान की कांच टूट गई और दिवाल में गोली जा लगी. ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार पर फायरिंग

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी नीमराना जयपाल, डीएसपी नीमराना लोकेश मीना और थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा मय जाप्ते के साथ मोके पर पहुंचे. इसके बाद दुकान की बारिकी से छानबीन की. थाना पुलिस ने बताया कि मनीष तनवानी पुत्र जितेंद्र तनवानी निवासी मुण्डावर ने मामला दर्ज कराया कि वह दुकान पर बैठा था, तभी दोपहर करीब 3.30 बजे हेमंत उर्फ काला जाट निवासी झाड़खा (खैरथल) और संजय मौखरी निवासी मुण्डावर काले रंग की बाइक पर आए.

पढ़ें-अलवर: कारगिल और पुलवामा के शहीदों को दीपमाला बनाकर दी गई श्रद्धांजलि

इस दौरान दोनों की ओर से दुकानदार के ऊपर फायरिंग की गई, जिससे दुकानदार काउंटर के पीछे जा छिपा. दुकानदार का कहना है कि आरोपी हेमंत उर्फ काला जाट 27 जुलाई सोमवार को भी उसकी दुकान पर आया था. इस दौरान भी उसने रंगदारी की मांग की थी और मना करने पर गाली-गलौच कर वापस चला गया था. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details