मुंडावर (अलवर).जिले के मुण्डावर कस्बे में सरकारी अस्पताल के पास हरसौली मोड़ स्थित एक मेडिकल की दुकान पर दो बदमाशों की ओर से फायरिंग कर दी गई. दरअसल, ये दोनों बदमाश दुकानदार से रंगदारी मांग रहे थे, इस पर दुकानदार द्वारा मना करने पर बदमाशों ने फायरिंग की. इस दौरान फायरिंग से दुकान की कांच टूट गई और दिवाल में गोली जा लगी. ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी नीमराना जयपाल, डीएसपी नीमराना लोकेश मीना और थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा मय जाप्ते के साथ मोके पर पहुंचे. इसके बाद दुकान की बारिकी से छानबीन की. थाना पुलिस ने बताया कि मनीष तनवानी पुत्र जितेंद्र तनवानी निवासी मुण्डावर ने मामला दर्ज कराया कि वह दुकान पर बैठा था, तभी दोपहर करीब 3.30 बजे हेमंत उर्फ काला जाट निवासी झाड़खा (खैरथल) और संजय मौखरी निवासी मुण्डावर काले रंग की बाइक पर आए.