भिवाड़ी (अलवर). जिले के सदर बाजार में स्थित सब्जी मंडी के पास अस्थाई दुकानों में करीब 2 दर्जन से अधिक खोखो में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग से गरीब अस्थाई दुकानदारों का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
अस्थाई दुकानों में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग करीब 7 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. अज्ञात की ओर से आग लगाने का आरोप लगाते हुए दुकानदार उग्र हो गए और उन्होंने एनएच 71 बी हाइवे पर जाम लगा दिया.
जाम की सूचना पर पहुंची भिवाड़ी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया. वहीं, भिवाड़ी पुलिस दुकानदारों की दी गयी रिपोर्ट के आधार पर जांच में लगी हुई है और आस-पास लगे सीसीटीवी खंगालने का प्रयास कर रही है.
पढ़ें- मूक-बधिर युवक को लेने गई टीम को मानव तस्कर समझ भीड़ ने पीटा, VIDEO VIRAL
बता दें, कि जहां पर आग ने विकराल रूप लिया, वहां पर थोक सब्जी मंडी है. जिसके आसपास हजारों की संख्या में अस्थाई दुकानें हैं. जिन पर काफी परिवार दुकान चलाकर अपनी गुजर बसर करते है. लेकिन इस आग के बाद काफी परिवार के सामने संकट खड़ा हो गया है.