बहरोड़ (अलवर). केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों में उबाल है. पंजाब और हरियाणा के साथ ही उत्तर प्रदेश के किसान पिछले कई दिनों से इन कानून का पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सीकर से दिल्ली जाते समय राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर अखिल भारतीय किसान सभा को हरियाणा प्रशासन ने रोक दिया था.
ऐसे में पिछले 5 दिन से किसान नेता राजस्थान के गूगलकोटा गांव के पास धरने पर बैठकर किसानों को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान किसानों ने तीन बार राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा प्रशासन ने नाकाम कर दिया. इस दौरान प्रशासन ने हरियाणा में जाने की अनुमति नहीं होने की बात कही. जिसके बाद किसान नेता रामपाल जाट सहित सभी किसान हाइवे पर धरना देकर बैठ गए और जमकर बीजेपी सरकार का विरोध कर रहे है.
पढे़ंःकिसानों का राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर महापड़ाव, महापंचायत में बनेगी आगे की रणनीति
किसान यहां पिछले 5 दिनों से दिल्ली जाने की जिद पर अड़े हुए हैं और हाईवे की सर्विस लाइन पर बैठे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार जब तक तीनों बिल वापस नहीं लेती, तब तक हमारा विरोध चलता रहेगा.