राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: कर्मचारी से मारपीट के बाद विद्युत सतर्कता दल ने की आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग, सौंपा ज्ञापन - विद्युत सतर्कता दल

अलवर जिले में सतर्कता जांच कर्मी से मारपीट के बाद विद्युत सतर्कता दल ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. बताया जा रहा है कि 2 नवम्बर को सतर्कता जांच कर्मी से मारपीट की वारदात हुई थी. जिसके सम्बन्ध में ये ज्ञापन सौंपा गया.

alwar news, अलवर समाचार

By

Published : Nov 5, 2019, 3:54 AM IST

अलवर. जयपुर विद्युत वितरण निगम के कर्मचारी और अधिकारी, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिले. साथ ही विद्युत सतर्कता दल के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर ज्ञापन सौंपा. बताया जा रहा है कि 2 नवम्बर को सतर्कता जांच कर्मियों से जांच के दौरान मारपीट की गई थी. वहीं विद्युत कर्मचारियों ने जब जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया तो जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

विद्युत सतर्कता दल ने सौंपा ज्ञापन

इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल दिनेश कुमार ने बताया कि विद्युत छीजत और चोरी के चलते राज्य सरकार की ओर से आदेश है कि बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसलिए हम 2 नवम्बर को ग्राम शाहपुरा और राजगढ़ उपखंड में सिंघल का बास गांव में और तिजारा क्षेत्र में घरेलू कनेक्शन की जांच करने गए थे. इस दौरान परिवार के लोगों ने हमारी टीम के साथ झगड़ा और मारपीट की. जिसकी रिपोर्ट हमने उसी दिन सदर थाना, तिजारा थाना और रामगढ़ थाना में दर्ज कराई. लेकिन अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें- अब कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल भी कर सकेंगे अनुसंधान, पहले परीक्षा करनी होगी पास

उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से यह निवेदन है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही संगठन की ओर से निर्णय लिया गया है कि आगे से सतर्कता जांच के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ ही कर्मचारी और अधिकारी सतर्कता की जांच करेंगे. अन्यथा तकनीकी कर्मचारी सतर्कता जांच का बहिष्कार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details