अलवर.भिवाड़ी में आज एक बड़ा हादसा हो गया. जहां चोपानकी थाना क्षेत्र के जोड़िया गांव में पहाड़ में चल रहे क्रेशर में डस्ट डालते समय अचानक एक डंपर का चालक नीचे दब गया. इस घटना में चालक की मौत हो गई.
मामले की सूचना मिलते ही चालक के परिजन मौके पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. वहीं घटना के बाद क्रेशर को बंद करा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. चोपानकी क्षेत्र के जोड़िया गांव में चल रहे क्रेशर में सुबह के समय डस्ट के पास एक ट्रक का चालक खड़ा हुआ था. डस्ट का ढेर बड़ा हो गया. इसी बीच डंपर के चालक को पैर से हटाने के लिए कहा गया. उसने जैसे ही पैर से डस्ट को हटाया. इस दौरान वह गिर गया और डस्ट का ढेर उसके ऊपर जमा हो गया.