राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: क्रेशर में डस्ट के नीचे दबकर डंपर चालक की मौत - अलवर

भिवाड़ी में आज एक बड़ा हादसा हो गया. जहां चोपानकी थाना क्षेत्र के जोड़िया गांव में पहाड़ में चल रहे क्रेशर में डस्ट डालते समय अचानक एक डंपर का चालक नीचे दब गया. इस घटना में चालक की मौत हो गई.

विरोध करते मृतक के परिजन और ग्रामीण.

By

Published : Apr 13, 2019, 9:49 PM IST

अलवर.भिवाड़ी में आज एक बड़ा हादसा हो गया. जहां चोपानकी थाना क्षेत्र के जोड़िया गांव में पहाड़ में चल रहे क्रेशर में डस्ट डालते समय अचानक एक डंपर का चालक नीचे दब गया. इस घटना में चालक की मौत हो गई.

भिवाड़ी में डंपर चालक की मौत

मामले की सूचना मिलते ही चालक के परिजन मौके पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. वहीं घटना के बाद क्रेशर को बंद करा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. चोपानकी क्षेत्र के जोड़िया गांव में चल रहे क्रेशर में सुबह के समय डस्ट के पास एक ट्रक का चालक खड़ा हुआ था. डस्ट का ढेर बड़ा हो गया. इसी बीच डंपर के चालक को पैर से हटाने के लिए कहा गया. उसने जैसे ही पैर से डस्ट को हटाया. इस दौरान वह गिर गया और डस्ट का ढेर उसके ऊपर जमा हो गया.

घटना में चालक की डस्ट के नीचे दबने से मौत हो गई. चालक का नाम फूल सिंह पुत्र इंद्राज उम्र 33 वर्ष है. वहां मौजूद अन्य श्रमिकों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को डस्ट के नीचे से निकाला व भिवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस घटना की सूचना फूल सिंह के परिजनों को दी गई. इस मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए व हंगामा करने लगे. इसी बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. बड़ी संख्या में पुलिस बल व क्यूआरटी टीम घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया है. पुलिस के आला अधिकारी परिजनों के साथ समझाइश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details