अलवर. जिले के भिवाड़ी इलाके में 50 फुट ऊंची पानी की टंकी मंगलवार सुबह अचानक भरभरा कर धराशाई हो गई. टंकी के गिरने का मुख्य कारण ठेकेदार और विभागीय कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इसका खुलासा करते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि टंकी के नीचे की तरफ सीवर का पानी लंबे समय से जमा हो रहा था. इसके चलते टंकी धराशाई हो गई.
भिवाड़ी में पानी की टंकी के गिरने के कारणों का खुलाशा.. ठेकेदार और विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने - भिवाड़ी
दो दिन पहले अलवर के भिवाड़ी में पानी की टंकी गिरने से लगभग 10 लोग घायल हो गए थे. इस घटना में ठेकेदार और विभागीय कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. खुलाशा जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने किया हैं.
अलवर के भिवाड़ी के हाउसिंग बोर्ड सेक्टर में एक माह पहले बनी पानी की टंकी अचानक गिर गई. इस घटना में 8 से 10 लोग घायल हो गए. तीन गंभीर घायलों को अलवर लाया गया था. इस मामले में ठेकेदार और कर्मचारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है.
इसमें गुणवत्ता से भी खिलवाड़ की आशंका जताई जा रही है. जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है की टंकी के नीचे लंबे समय से सीवर का पानी जमा हो रहा था. उस पर किसी का ध्यान नहीं किया और पानी धीरे-धीरे टंकी के नीचे जमीन में रम गया. इसलिए अचानक टंकी गिर गई. इस मामले में सरकार भी सख्त होती नजर आई.