राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर की 6 नगर पालिकाओं में वोटों की गिनती शुरू, पार्टियों ने तेज की बाड़ेबंदी

अलवर के 6 नगर पालिका में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने बाड़ेबंदी में लगी हैं.

Alwar hindi news, Rajasthan local body election 2020
अलवर नगर पालिका चुनाव की मतगणना जारी

By

Published : Dec 13, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 1:04 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले में छह नगर पालिकाओं के चुनाव 11 दिसंबर को संपन्न हो गए थे. 13 दिसंबर को मतगणना शुरू हो चुकी है. सभी नगरपालिका मुख्यालय पर मतगणना हो रही है. इस दौरान सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं. मतदान के बाद सभी नगरपालिका क्षेत्रों में कांग्रेसी भाजपा की तरफ से अपने पार्षदों की बाड़ेबंदी ही गई.

अलवर नगर पालिका चुनाव की मतगणना जारी

दोनों ही पार्टियों के नेता अपना पूर्ण बहुमत आने का दावा कर रहे हैं. दूसरी तरफ चुनाव परिणाम आने के बाद अध्यक्ष पद के लिए लोक सूचना 14 दिसंबर को जारी होगी. उसके बाद नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की तिथि 15 दिसंबर रहेगी.

16 दिसंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. 17 दिसंबर तक अभ्यार्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे. इसके तुरंत पश्चात चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा. 20 दिसंबर रविवार को अध्यक्ष पद का चुनाव होगा और 21 दिसंबर सोमवार को उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना और परिणाम घोषित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें.निकुंभ सड़क हादसा: धोक लगाने सांवरिया जी जाते वक्त हुआ हादसा, सीएम गहलोत, सीएम शिवराज ने जताई संवेदना

नगर पालिका चुनाव के साथ ही प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इसके अलावा दोनों ही पार्टियों के दिक्कत नेता लगातार चुनाव प्रक्रिया में लगे हुए थे. ऐसे में दोनों ही पार्टियों की तरफ से नगर पालिका चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया. पूरी ताकत जो की गई पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों की बातें गंदी होती जा रही है. अध्यक्ष पद के चुनाव तक यह बाड़े बंदी जारी रहेगी. पार्षदों को तोड़ने का प्रयास भी लगातार दोनों ही पार्टियों की तरफ से किया जा रहा है. हालांकि पंचायत नगर पालिका का चुनाव छोटे स्तर का चुनाव होता है.

बहरोड़ नगरपालिका में 140 वार्ड पार्षदों के भाग्य का होगा फैसला

नगरपालिका चुनाव की मतगणना रविवार को सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. मतगणना को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. बहरोड़ नगरपालिका में 35 वार्डों के लिए 140 वार्ड पार्षद मैदान में हैं.

थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि नगरपालिका चुनाव की मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. जिसको लेकर बहरोड़ उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा, DSP महावीर सिंह शेखावत सहित पुलिस जाप्ता मौजूद है. मतगणना शांतिपूर्ण होगा. बहरोड़ नगरपालिका में 89.38 प्रतिशत मतदान हुआ था.

वहीं कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने चेयरमैन बनाने की कवायद तेज कर दी है. जीते हुए वार्ड पार्षदों को अपने अपने पक्ष में रखने के लिए अभी से बाड़ेबंदी तेज कर दी गई है. खैर दोपहर 12 बजे तक सभी वार्ड पार्षदों का भाग्य का फैसला होगा.

Last Updated : Dec 13, 2020, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details