बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर थाने में रविवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने की. इस मीटिंग में सीएलजी सदस्यों ने बानसूर कस्बे में अवैध रूप से बज रहे डीजे पर कार्रवाई करने, हरसौरा रोड, बानसूर में अस्थाई अतिक्रमण हटाने, रात्रि गश्त के साथ-साथ दिन में गश्त बढ़ाने और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए मांग रखी. जिस पर थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
वहीं थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देश में हो ही आगजनी और लड़ाई-झगड़े के बारे में सीएलजी सदस्यों को अवगत कराया है. साथ ही ऐसा मामला बानसूर में कहीं देखने को ना मिले उसके लिए शांति बनाए रखने की थाना अधिकारी ने अपील की. इसके अलावा सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही.