राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : बानसूर थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक - Bansur news

अलवर के बानसूर थाने में रविवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें सदस्यों ने जिले में हो रहे कई अवैध कार्योंं पर कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया.

बानसूर सीएलजी बैठक,  Alwar news
बानसूर में सीएलजी बैठक

By

Published : Mar 1, 2020, 9:54 PM IST

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर थाने में रविवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने की. इस मीटिंग में सीएलजी सदस्यों ने बानसूर कस्बे में अवैध रूप से बज रहे डीजे पर कार्रवाई करने, हरसौरा रोड, बानसूर में अस्थाई अतिक्रमण हटाने, रात्रि गश्त के साथ-साथ दिन में गश्त बढ़ाने और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए मांग रखी. जिस पर थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

बानसूर में सीएलजी बैठक

वहीं थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देश में हो ही आगजनी और लड़ाई-झगड़े के बारे में सीएलजी सदस्यों को अवगत कराया है. साथ ही ऐसा मामला बानसूर में कहीं देखने को ना मिले उसके लिए शांति बनाए रखने की थाना अधिकारी ने अपील की. इसके अलावा सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही.

पढ़ेंः अलवर : सूने घर में चोरी, लाखों के गहने और नकदी पार

बानसूर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आजकल नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में धरना-प्रदर्शन जारी है. इनको लेकर लोगों को जागरूक किया जाए कि धरना प्रदर्शन में शामिल ना हो. इस मौके पर मनोज यादव, त्रिलोक मिश्रा, जयप्रकाश शर्मा, महावीर प्रसाद अग्रवाल, हजारी सैनी, मातादीन, रामअवतार ऐरन,लक्ष्मी नारायण सोनी, मातादीन सैनी सहित सीएलजी सदस्य मौजूद रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details