राजगढ़ (अलवर).लॉकडाउन और धारा 144 की पालना के लिए तहसीलदार बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने कस्बे में गश्त कर लोगों को नियमों की पालना करने की हिदायत दी.
तहसीलदार बाबूलाल मीणा ने बताया कि सरकार ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए कुछ कार्य क्षेत्रों में राहत प्रदान की है. लेकिन, दी गई राहत में आम जनता द्वारा नियमों की पालन नहीं किए जाने पर राजगढ़ उपखंड प्रशासन द्वारा आपात स्थिति के लिए चयनित किए गए सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने गश्त करते हुए जनता को धारा 144 का पालन करने के लिए कहा गया.
पढ़ेंःएक्टिव मोड पर पायलट, लोकसभा प्रत्याशियों से कल Corona पर करेंगे संवाद
साथ ही जिन प्रतिष्ठानों को लॉकडाउन में खोलने की अनुमति दी गई है. उन्हें नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई. मीणा ने बताया कि कस्बे में पंडित भवानी सहाय चौक से मेला का चौराहा तक स्वयंसेवकों द्वारा राउंड लिया गया.
वहीं दुकानदारों को बताया गया कि बिजली के सामान की दुकानों पर पंखे बेचने और मोबाइल की दुकान पर रिचार्ज करने की छूट दी गई है. अन्य दुकानों को बंद कराया गया. लोगों को समझाइश भी की गई. ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खुल सकती हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में खुलने वाली दुकानों पर सोशल दूरी का ध्यान रखने और मास्क लगाने की पालना करनी होगी.