रामगढ़ (अलवर).लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में शनिवार को आपसी विवाद को लेकर हुए झगड़े में फायरिंग हो गई, जिसमें छर्रे लगने दो युवक जख्मी हो गए. वहीं झगड़े में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें परिजनों के द्वारा कस्बे के सीएचसी में भर्ती करवाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला सहित पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
डीएसपी राजेश कुमार शर्मा और एसएचओ अजीत सिंह ने बताया, जमालपुर गांव में शनिवार को एक सन्नू खान बाइक पर जा रहा था. रास्ते में पुराने विवाद को लेकर कुछ लोगों ने सन्नू के साथ हाथापाई कर डाली. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी से शुरू हुआ विवाद झगड़े में तब्दील हो गया. कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोग आमने हो गए और कहासुनी से हुआ विवाद झगड़े में तब्दील हो गया. वही झगडें में फायरिंग भी हुई, फायरिंग में एक पक्ष के अरशद (30) पुत्र मजीद की ऑख के ऊपर गोली के छर्रे लगने से जख्मी हो गया और शाहरूख (28) पुत्र समसुद्दीन निवासी जमालपुर के पेट में गोली का छर्रा लगने से घायल हो गया. बाद में परिजनों ने दोनों युवकों को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इधर झगड़े के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई.