अलवर. जिले के सरिस्का में बीते साल तीन बाघों की मौत का मामला सामने आया था.रणथंबोर से सरिस्का का लाए गए बाघ की भी अचानक मौत का मामला सामने आया था. इसके चलते लगातार सरिस्का में अन्य बाघों पर भी संकट मंडराने लगा था. लंबे समय बाद सरिस्का में खुशखबरी मिली है.
सरिस्का से आई खुशखबरी... बाघिन St 10 ने दिया तीन शावकों को जन्म - अलवर
अलवर के सरिस्का में बाघिन St 10 ने 3 बच्चों को जन्म दिया है, हालांकि सरिस्का प्रशासन की तरफ से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.कुछ समय पहले भी सरिस्का में बाग के तीन बच्चे नजर आए थे. लेकिन उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला. ऐसे में सरिस्का प्रशासन पर इन बच्चों की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी रहेगी.
बाघिन St 10 ने दिया तीन शावकों को जन्म
बाघ St10 ने तीन शावकों को जन्म दिया है. इन शावकों का पिता St13 बताया जा रहा है, हालांकि अभी तक सरिस्का प्रशासन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इसका प्रमुख कारण बीते दिनों सरिस्का प्रशासन की हुई किरकिरी है. कुछ समय पहले सरिस्का में बाघ के 3 बच्चों का जन्म हुआ था. एक बार कैमरे में कैद होने के बाद तीनों शावक फिर नजर नहीं आए, इसलिए सरिस्का प्रशासन इस बार पूरी सावधानी बरत रहा है.
Last Updated : Jul 23, 2019, 2:46 PM IST