राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भिवाड़ी महिला थानाधिकारी लाइन हाजिर, नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में बरती थी लापरवाही - rajasthan news

भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म मामले में समाज के झकझोर कर रख दिया था. इस मामले में लापरवाही बरतने पर भिवाड़ी महिला थाना के थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

alwar news, rajasthan news, hindi news
भिवाड़ी महिला थानाधिकारी लाइन हाजिर

By

Published : May 16, 2020, 12:14 AM IST

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी महिला थाना के थानाधिकारी को एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में लापरवाही बरते जाने के आरोप में भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने लाइन हाजिर कर दिया है. फिलहाल कार्यवाहक तौर पर लक्ष्मण सिंह को लगाया गया है.

जानकारी के अनुसार गत सप्ताह एक 16 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म व अश्लील वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया था. इस मामले में लापरवाही बरतते हुए मामले को दो दिनों तक लटकाया गया. जिससे पीड़ित परिवार थाने के चक्कर लगाता रहा, लेकिन जब यह प्रकरण राजनीतिक गलियारों में गूंजने लगा तो मामला दर्ज किया गया.

इस मामले में जांच करते हुए महिला अत्याचार मामलों के पुलिस उपाधीक्षक प्रेम बहादुर ने जांच करते हुए प्रकरण के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है. गौरतलब है कि भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ आरोपियों ने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके साथ ही अश्लील क्लिप बनाकर वायरल करने की भी धमकी देते रहे.

पढ़ें-दो माह की तपस्या नहीं जाए बेकार, राज्य में हो पुख्ता क्वॉरेंटाइन : मुख्यमंत्री

इसी प्रकरण में 2 दिनों तक उलझाए रखने के प्रकरण में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने थानाधिकारी चांद सिंह राठौड़ को लाइन हाजिर कर दिया है. बहरहाल, आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. जिसमें एक नाबालिग को बाल सम्प्रेषण में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details