बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने मंगलवार शाम को बहरोड़ उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार इस दौरान बहरोड़ तहसीलदार नाथूराम के अपने ऑफिस में नहीं मिलने पर विधायक ने तहसीलदार के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें पूछना चाहा कि वे कहां पर है तो उन्होंने कॉल अटैंड नहीं किया. उसके बाद विधायक नाराज हो गए और वहां से तहसीलदार के आवास पर पहुंच गए.
इसके बाद उनके वहां पर भी नहीं मिलने पर फिर दुबारा नाराजगी जताई और एसडीएम सुभाष यादव को जांच के आदेश दिए. इस दौरान विधायक बलजीत यादव ने तहसीलदार पर आरोप लगाए कि क्षेत्र की जनता का कहना है कि तहसीलदार उनके विभागीय कामकाज नहीं करते है. वहीं उन्होंने तहसीलदार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. इस दौरान एसडीएम ने विधायक को बताया कि तहसीलदार गौशाला में किसी जांच के मामले में गए हुए है.