राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ विधायक ने एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण, तहसीलदार पर लगाए कई गंभीर आरोप

अलवर के बहरोड़ से विधायक बलजीत यादव ने मंगलवार शाम को बहरोड़ उपखंड कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान बहरोड़ तहसीलदार के अपने ऑफिस में नहीं मिलने पर विधायक ने खासी नाराजगी जताई. वहीं उन्होंने तहसीलदार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

बहरोड़ विधायक ने एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण

By

Published : Jun 19, 2019, 12:02 AM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने मंगलवार शाम को बहरोड़ उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार इस दौरान बहरोड़ तहसीलदार नाथूराम के अपने ऑफिस में नहीं मिलने पर विधायक ने तहसीलदार के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें पूछना चाहा कि वे कहां पर है तो उन्होंने कॉल अटैंड नहीं किया. उसके बाद विधायक नाराज हो गए और वहां से तहसीलदार के आवास पर पहुंच गए.

बहरोड़ विधायक ने एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण

इसके बाद उनके वहां पर भी नहीं मिलने पर फिर दुबारा नाराजगी जताई और एसडीएम सुभाष यादव को जांच के आदेश दिए. इस दौरान विधायक बलजीत यादव ने तहसीलदार पर आरोप लगाए कि क्षेत्र की जनता का कहना है कि तहसीलदार उनके विभागीय कामकाज नहीं करते है. वहीं उन्होंने तहसीलदार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. इस दौरान एसडीएम ने विधायक को बताया कि तहसीलदार गौशाला में किसी जांच के मामले में गए हुए है.

तब भी विधायक यादव नहीं माने. इसके बाद उन्होंने तहसीलदार की शिकायत मुख्यमंत्री से करने और उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही. वहीं एक गांव में अतिक्रमण के चलते रुके सड़क निर्माण के मामले की शिकायत को लेकर विधायक ने कहा कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के चलते बंद रास्ते को भी खुलवाया जाएगा. वहीं उनका कहना रहा कि जनता को सरकारी विभागों से जुड़े कामकाजों के लिए किसी भी कीमत पर परेशान नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details