अलवर.वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय और भारत सरकार के 'ग्राहक उन्मुखी पहल' के अनुक्रम में बैंको ने बैंकिंग सेवा और उत्पादों की सीधी पहुंच स्थापित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें पंजाब नेशनल बैंक और अग्रणी जिला बैंक कार्यालय अलवर की संयोजकता में वृहद स्तर पर आरसेटी परिसर में बैंकिंग सेवा और उत्पादों की सीधी पहुंच स्थापित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस आयोजन के माध्यम से यह बताया गया कि प्राइवेट बैंक और गवर्नमेंट बैंक सभी अपने जरूरतमंद ग्राहकों को लोन देने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब नेशनल बैंक अचल प्रबंधक विभा एरन ने की. सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में कुल 32 बैंकों द्वारा सहभागिता करते हुए कार्यक्रम स्थल पर अपने स्टॉल लगाए गए. कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों द्वारा रिटेलिंग एमएसएमई के अंतर्गत ग्राहकों को लोन स्वीकृत किए गए. वहीं विभिन्न लोन के स्वीकृति पत्र पीएनबी अंचल प्रबंधक विवरण द्वारा मौका स्थल पर ग्राहकों को प्रदान किए गए. कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक मंडल प्रमुख जीआर सोनी, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक हिमांशु शेखर, डीडीएम नाबार्ड प्रदीप चौधरी और एलडीएम कमलेश हेड़ा मौजूद रहे, जिन्होंने ग्राहकों को संबोधित भी किया.
यह भी पढे़ं. अलवरः मिनी बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत