राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: यूआईटी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके जैन बने मुख्य अभियंता, 2 अन्य अधिकारियों की भी पदोन्नति - अलवर न्यूज

राजस्थान नगरीय विकास विभाग ने अलवर यूआईटी में अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत पीके जैन को मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नति दी है. उनके अलावा प्रदेश के दो अन्य अधिकारियों को भी मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नति दी गई है

alwar news, Alwar UIT
अलवर: यूआईटी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके जैन बने मुख्य अभियंता

By

Published : Oct 29, 2021, 10:33 PM IST

अलवर.यूआईटी में लंबे समय से कार्यरत अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके जैन की पदोन्नति कर दी गई है. पीके जैन को अब मुख्य अभियंता बना दिया गया है. इसके लिए नगरीय विकास विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.

वहीं अजमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी में कार्यरत अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेंद्र कुमार और कोटा डेवलपमेंट अथॉरिटी में कार्यरत ओपी वर्मा को भी नगरीय विकास विभाग ने मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नति दी है. विभाग ने तीनों अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से यथावत पद पर रहते हुए नए पद पर ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं. इन अधिकारियों को अब 37,400 से 67,000 रुपए वेतन ग्रेड दिया जाएगा.

पढ़ें-अलवर: पंचायत चुनाव संपन्न, जीतने वाले उम्मीदवारों को नहीं पता अपना अधिकार... कैसे होगा क्षेत्र का विकास ?

पीके जैन ने बताया कि शुक्रवार शाम को यह आदेश मिले हैं कि अलवर और भिवाड़ी के विकास में कई योजना पर काम किया है. अलवर में मिनी सचिवालय हो या मोती डूंगरी पार्क और फ्लाईओवर बनवाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि अलवर और भिवाड़ी में विकास की खासी संभावनाएं हैं. यूआईटी दोनों शहरों के विकास के लिए काम कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details