राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः Lockdown के दौरान बिना काम घर से निकले पर कटेगा चालान, वाहन भी होगा जब्त

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए सरकार के आदेश पर अलवर में पुलिस ने सख्ती करना शुरू कर दिया है. बिना काम के अगर कोई सड़कों पर घूमते हुए मिलता है, तो उसका वाहन पुलिस जब्त कर लेगी और उसके अलावा वाहन का चालान भी काटा जाएगा.

alwar police, Alwar news, effect of corona in alwar, corona in alwar, अलवर में कोरोना का असर, अलवर पुलिस, अलवर न्यूज
बिना काम घर से निकले पर कटेगा चालान

By

Published : Apr 2, 2020, 11:06 AM IST

अलवर.प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी है. उसके बाद भी लोग सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद अलवर पुलिस ने सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.

बिना काम घर से निकले पर कटेगा चालान

अलवर की सड़कों पर अगर कोई बिना काम के घूमते हुए मिलेगा, तो उसका वाहन जब्त कर लिया जाएगा और वाहन का चालान भी काटा जाएगा. अलवर पुलिस की तरफ से सभी चौराहों और सभी 11 विधानसभाओं में ये मुहिम चलाई जा रही है. जिससे लोगों की आवाजाही कम हो सके और लोग एक दूसरे के संपर्क में ना आएं.

पढ़ें-निजामुद्दीन जैसी भूल अजमेर में भी, दरगाह में एकत्रित हुए सैंकड़ों लोगों को पुलिस ने खदेड़ा

पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि, सरकार लगातार सख्ती बरतने के निर्देश दे रही हैं. सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया है, लेकिन शहर और कस्बों में लोगों की आवाजाही अब देखने को मिल रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा लोगों के दस्तावेज चेक करने की प्रक्रिया भी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details