राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः एक्शन में UIT थाना पुलिस, दो मोबाइल स्नैचर और एक बाइक चोर को दबोचा

अलवर में मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत यूआईटी थाना पुलिस ने दो मोबाइल स्नैचरों और एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है.

alwar news rajasthan news
यूआईटी थाना पुलिस के हत्थे चढ़े दो स्नैचर और एक बाइक चोर

By

Published : Sep 11, 2020, 5:21 PM IST

अलवर.भिवाड़ी पुलिस जिला मुख्यालय की यूआईटी थाना पुलिस की तरफ से मोबाइल स्नैचिंग और चेन स्नैचिंग पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत यूआईटी फेज थर्ड थाना पुलिस ने दो शातिर मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने स्नैचरों के पास से एक मोबाइल भी जब्त किया है.

यूआईटी थाना पुलिस के हत्थे चढ़े दो स्नैचर और एक बाइक चोर

यूआईटी फेज थर्ड थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने एक टीम का गठन किया था. जो पैदल चलते राहगीरों से मोबाइल छीनकर भागने वाले शातिर अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ा का विशेष अभियान चला रही है. इसके अंतर्गत यूआईटी थाने में सहाबुद्दीन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, वो 9 सितंबर को शाम 6 बजे यूआईटी के सेक्टर 3 से काम खत्म करके वापस अपने घर लौट रहा था. जैसे ही वो कैपिटल गैलेरिया के पास पहुंचा और अपने किसी मिलने वाले को फोन करने लगा. तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आए और उसका मोबाइल छीनकर रफूचक्कर हो गए. जिसपर यूआईटी थाना पुलिस ने तत्परता दिखते हुए दो मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों शातिर स्नैचरों से अभी और भी खुलाशा होने की संभावनाएं हैं.

यूआईटी थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बाइक चोर...

जिले में लगातार बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बाइक चोरों की धरपकड़ के लिए एक अभियान चला रखा है. जिसके तहत यूआईटी थाना पुलिस ने शुक्रवार को शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने चोर के पास से एक बाइक भी बरामद की है.

यूटीआई थाना पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंःअलवर: पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने किया प्रदर्शन

बता दें कि, यूआईटी थाना क्षेत्र से 6 सितंबर को कैपिटल मॉल की पार्किंग से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी. जिसके बाद एसपी राममूर्ती जोशी के निर्देशानुसार एक टीम को गठित किया गया. जिसने जानकारी जुटाकर 5 दिन के अंदर की बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया.

यूआईटी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि, शहर में पिछले कुछ समय मे बाइक और मोबाइल चोरी और स्नैचिंग की वारदातें बढ़ी हैं. जिसको देखते हुए एक अभियान चलाया गया था. जिसके तहत टीम ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से मोटरसाइकिल बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details