राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में 59 एटीएम कार्ड के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार - एटीएम कार्ड

अलवर में चोपानकी थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 59 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. आरोपी एटीएम कार्ड से स्वैप डिवाइस के माध्यम से डाटा कॉपी करते थे और लोगों को चूना लगाते थे. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.

fake atm card,  alwar police
एटीएम कार्ड चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2021, 3:23 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). चोपानकी थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 59 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. आरोपी एटीएम कार्ड से स्वैप डिवाइस के माध्यम से डाटा कॉपी करते थे और लोगों को चूना लगाते थे. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.

एटीएम कार्ड चोर गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि पुलिस को एक मनी ट्रांसफर करने वाले से सूचना मिली थी कि तीन लोग पैसे निकलवाने के लिए आए हैंं. जिनके पास अलग-अलग बैंकों के एटीएम हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार किया. पुलिस को आरोपियों के पास से 59 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल, 2 इलेक्ट्रॉनिक्स स्वैप डिवाइस व एक सेंट्रो कार बरामद हुई है.

पढ़ें:किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर लेकर राजस्थान विधानसभा पहुंची कांग्रेस विधायक, कहा- महिलाएं भी किसानों के साथ

सभी एटीएम पर अलग-अलग बैंकों के नाम अलग से अंकित किए गए थे. वह साथ ही पासवर्ड भी लिखे हुए थे. आरोपियों ने मनी ट्रांसफर वाले को 10 प्रतिशत कमीशन का लालच भी दिया जब दुकानदार नहीं माना तो उसे 20 प्रतिशत कमीशन ऑफर किया. जिसके बाद युवक को उनपर संदेह हो गया और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुबारिक खान, आरिफ, महजर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details