राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के एएसपी को किया गया एपीओ, भाजपा नेताओं को नहीं रोकने का आरोप

अलवर कलेक्टर के कमरे में घुसकर भाजपाईयों द्वारा धरना देने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इसके चलते मंगलवार को जहां भाजपा के विधायक पर मामला दर्ज किया गया था वहीं इस मामले में एएसपी को एपीओ कर दिया गया है.

अलवर के एएसपी को किया गया एपीओ, भाजपा नेताओं को नहीं रोकने का आरोप

By

Published : Jun 12, 2019, 5:21 PM IST

अलवर. भाजपा की तरफ से पानी समस्या को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया गया था इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता विधायक व सांसद अलवर कलेक्ट्रेट स्थित जिला कलेक्टर के चेंबर में पहुंचे और जिला कलेक्टर की मौजूदगी नहीं होने पर धरने पर बैठ गए. इस दौरान भाजपाइयों ने कलेक्टर के कमरे में धरना दिया वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सद्बुद्धि के लिए भजन पाठ किया इस घटना में प्रदर्शनकारियों को कलेक्टर के कमरे में नहीं रोकने पर प्रशासन की तरफ से अलवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को एपीओ किया गया है.

पानी की समस्या को लेकर बीते सोमवार को जिला कलेक्टर के कार्यालय में भाजपाइयों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान शहर विधायक संजय शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची के बीच विवाद हो गया. इसके अगले ही दिन मंगलवार देर रात एसपी सुरेश खींची को एपीओ किया गया है.

ये है पूरा माजरा

भाजपा की तरफ से अलवर की होप सर्कस पर धरना दिया गया. इसके बाद भाजपाई रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे व भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और पुलिस कर्मियों के ऊपर खाली मटके फोड़े. इस दौरान शहर विधायक संजय शर्मा पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गए. भाजपा सांसद महंत चांदनाथ, शहर विधायक संजय शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय नरूका सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचे. जिला कलेक्टर के नहीं मिलने पर भाजपाई उनके कमरे में धरने पर बैठ गए.

अलवर के एएसपी को किया गया एपीओ, भाजपा नेताओं को नहीं रोकने का आरोप

इस दौरान कुर्सी पर बैठे एसपी सुरेश खींची और एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत को विधायक संजय शर्मा ने फटकार लगाते हुए कुर्सी से उठने के लिए कहा इस बीच एएसपी व शहर विधायक के बीच कहासुनी हुई. पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने देर रात थाने में संजय शर्मा सहित अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

दूसरे दिन हुआ विरोध-प्रदर्शन

इस घटना के बाद लगातार भाजपा नेताओं की तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू हुआ. तो वही पुलिस के पक्ष में भी अलवर शहर में कई विरोध प्रदर्शन किए गए व शहर विधायक संजय शर्मा का पुतला फूंका गया. इसके बाद मंगलवार देर रात पुलिस के आला अधिकारियों ने एएसपी सुरेश खींची को एपीओ के आदेश जारी किए. वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा एपीओ के आदेश आदेश मुख्यालय से मिले हैं. इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details