राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के इस पेट्रोल पंप पर तेल नहीं 'पानी' देते हैं, देखिए कैसे खुद को ठगा हुआ पाया एक ग्राहक ने

अलवर के बिजली का चौराहा स्थित पेट्रोल पंप सोमवार को पानी जैसा कुछ केमिकल पेट्रोल में मिलाने का मामला सामने आया है. शहर के अट्टा मंदिर क्षेत्र में रहने वाले नरेश कुमार नाम के व्यक्ति ने 150 रुपए का पेट्रोल अपनी बाइक में डलवाया. लेकिन कुछ दूरी पर जाने के बाद उसकी बाइक बंद हो गई. इस पर उसने बाइक की जांच मैकेनिक से करवाई, तो बाइक की टंकी में पेट्रोल के साथ पानी जैसा कोई केमिकल निकला.

पेट्रोल पंप कर रहे गड़बड़ी

By

Published : Jul 8, 2019, 7:04 PM IST

अलवर.जिले में पेट्रोल पंप संचालक मनमानी करते हुए खुलेआम गड़बड़ी कर रहे हैं. आए दिन पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा गड़बड़ी करने के मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को अलवर के बिजली घर चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी मिलाने का मामला सामने आया हैं.

पेट्रोल पंप कर रहे गड़बड़ी

दरअसल, अलवर में 200 से अधिक पेट्रोल पंप हैं. लेकिन, इनकी आज तक जांच के कोई इंतजाम नहीं है. रसद विभाग में स्टाफ की कमी के चलते ना तो इन पर कभी पेट्रोल की जांच होती है, ना ही माप की चेकिंग होती है. ऐसे में पेट्रोल पंप संचालक खुलेआम गड़बड़ी करते हैं. तय माप से कम लोगों को पेट्रोल दिया जाता है, तो वहीं आए दिन पेट्रोल पंप में मिलावट होने सहित कई तरह की शिकायतें मिलती हैं. लेकिन, उसके बाद भी सरकारी विभाग के अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. इसलिए यह खेल खुलेआम चल रहा है.

बताया जा रहा है कि अलवर के बिजली का चौराहा स्थित पेट्रोल पंप सोमवार को पानी जैसा कुछ केमिकल पेट्रोल में मिलाने का मामला सामने आया. अलवर के अट्टा मंदिर क्षेत्र में रहने वाले नरेश कुमार नाम के व्यक्ति ने 150 रुपए का पेट्रोल अपनी बाइक में डलवाया. कुछ दूरी पर जाने के बाद उसकी बाइक बंद हो गई. इस पर उसने बाइक की जांच मैकेनिक से करवाई, तो बाइक की टंकी में पेट्रोल के साथ पानी जैसा कोई केमिकल निकला. इस पर नरेश दो अलग-अलग कैन में पेट्रोल और पानी जैसा दिखने वाला पदार्थ लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचा. उसने इस पूरे मामले की जानकारी पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले कर्मचारियों और उसके मैनेजर को दी, लेकिन उन्होंने कहा उनके पेट्रोल में किसी भी तरह की मिलावट नहीं है. इस पर उन्होंने पेट्रोल पंप से पेट्रोल एक जार में निकाल कर दिखाया.

इस पर नरेश ने कहा की वो इसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों को देगा. पेट्रोल पंप पर गड़बड़ी का यह पहला मामला नहीं है. अलवर में आए दिन पेट्रोल की नाप कम होने सहित कई तरह के गड़बड़ी होने के मामले सामने आते हैं. लेकिन आज तक एक भी पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए खुलेआम यह खेल चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details