अलवर (रामगढ़). अलावड़ा कस्बे में 5 माह मुख्यमंत्री की ओर से निर्माणाधीन पीएचसी का आनफानन में उद्घाटन करवा दिया गया था. इसके बाद आज तक मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है. पीएचसी में निर्माण कार्य और नल-बिजली की सुविधा आज तक अधूरी है. इस कारण अभी तक पीएचसी पुराने भवन में चल रही है.
दरअसल अलावड़ा कस्बे में मार्च 2016 में पीएचसी निर्माण का शिलान्यास तत्कालीन विधायक ज्ञानदेव आहूजा की ओर से किया गया था. इसमें ग्राम पंचायत की ओर से स्वीकृत नक्शे अनुसार भवन नहीं बनाने के कारण पूर्व सरपंच की ओर से बाउंड्री निर्माण का कार्य रुकवा दिया गया था. इस कारण नवनिर्मित भवन में नल बिजली की सुविधा और अन्य निर्माण कार्य भी ठेकेदार की ओर से रोक दिए गए थे. अब वर्तमान सरपंच जुम्मा खां की ओर से नवनिर्मित भवन में पीएससी सुचारू कराने के अनेकों प्रयास किए गए.