अलवर.कोरोना वायरस का प्रभाव प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश सरकार लगातार इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर रही है. लॉक डाउन की अवधि बढ़ने के बाद लोगों को आसानी से सामान उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ने खाद्य सामग्री, सब्जी की दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने के आदेश दिए हैं. इस पर अलवर जिला प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से सभी दुकानों को सुबह से शाम तक खोलने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि, कालाबाजारी करने वाले लोग सावधान रहें. प्रशासन की तरफ से ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है. लोगों को पेट्रोल, सब्जी, राशन सहीत जरूरी सामान के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा पर्याप्त सामान उपलब्ध हो सकेगा. सभी दुकानों के बाहर मार्किंग बनाई गई है, जिससे लोग एक दूसरे से दूर खड़े होकर सामान खरीद सकें.