बहरोड़.जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच शाहजहांपुर बॉर्डर पर पुलिस की व्यवस्था को देखने के लिए शनिवार दोपहर एडीजी बीजू जॉर्ज जोसेफ पहुंचे. उन्होंने चेक पोस्ट पर कोविड केयर सेंटर गए. बाहर से आने वाले लोगों को किस तरह से प्रवेश दिया जा रहा है, इसके बारे में जानकारी ली.
बहरोड़: एडीजी ने कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराने के दिए निर्देश
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एडीजी बीजू जॉर्ज जोसेफ ने शाहजहांपुर बॉर्डर पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कोविड गाइडलाइन की सख्ती के साथ पालना कराने के निर्देश भी दिए...
यह भी पढ़ें:गहलोत सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' लागू
इस मौके पर एडीजी जोसेफ ने कहा गृह विभाग ने 17 मई तक रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया है. राज्य सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि नई कोविड गाइडलाइन की पालना पूरी सख्ती के साथ करानी है. जोसेफ ने कहा कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जाए. इस दौरान भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी व भिवाड़ी डीएसपी हरिराम कुमावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.