बानसूर (अलवर). दो दिन पहले अवैध हथियार से गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद कर लिए हैं.
थानाधिकारी नरेश चंद शर्मा ने बताया कि दो दिन पूर्व गांव खोहरी में बाईक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप जा रहे युवक सुनील पर फायरिंग कर दी थी. जिससे गोली उसके हाथ में लग गई और युवक घायल हो गया था.
जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए टीम गठित की. बानसूर थानाधिकारी नरेश चंद शर्मा और ततारपुर थानाधिकारी अजित सिंह बडसारा की टीम ने कार्रवाई करते हुए, फायरिंग करने वाले आरोपी को वारदात के 48 घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बानसूर न्यायालय में पेश भी कर दिया है.
पढ़ें:भरतपुर: दुल्हन बनी बहन को दूर से हाथ जोड़ कर किया विदा, नहीं लगा सका गले
बानसूर थानाधिकारी नरेश चंद शर्मा ने बताया कि आरोपी मंजित उर्फ सरगना जाट पर करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं. उसके साथी पतराम गुर्जर को पुलिस ने वारदात स्थल से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजा.