राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फायरिंग कर युवक को जान से मारने का प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार जब्त - बानसूर पु्लिस खबर

अलवर के बानसूर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार से गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.

फायरिंग आरोपी गिरफ्तार,  Firing accused arrested
फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 3, 2020, 8:56 PM IST

बानसूर (अलवर). दो दिन पहले अवैध हथियार से गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद कर लिए हैं.

थानाधिकारी नरेश चंद शर्मा ने बताया कि दो दिन पूर्व गांव खोहरी में बाईक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप जा रहे युवक सुनील पर फायरिंग कर दी थी. जिससे गोली उसके हाथ में लग गई और युवक घायल हो गया था.

जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए टीम गठित की. बानसूर थानाधिकारी नरेश चंद शर्मा और ततारपुर थानाधिकारी अजित सिंह बडसारा की टीम ने कार्रवाई करते हुए, फायरिंग करने वाले आरोपी को वारदात के 48 घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बानसूर न्यायालय में पेश भी कर दिया है.

पढ़ें:भरतपुर: दुल्हन बनी बहन को दूर से हाथ जोड़ कर किया विदा, नहीं लगा सका गले

बानसूर थानाधिकारी नरेश चंद शर्मा ने बताया कि आरोपी मंजित उर्फ सरगना जाट पर करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं. उसके साथी पतराम गुर्जर को पुलिस ने वारदात स्थल से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details