अलवर.जिले के भिवाड़ी में एक दवाइयां बनाने वाली कंपनी की लापरवाही का परिणाम एक युवक को अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ा. भिवाड़ी क्षेत्र में एक दवाई बनाने वाली कंपनी द्वारा छोड़े गए केमिकल वाले पानी के गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई.
गंदे पानी से भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत जानकारी के अनुसार भिवाड़ी के फूलबाग अंतर्गत घटाल गांव के बाल्मीकि बस्ती का 30 वर्षीय युवक सोनू बाल्मीकि रविवार की रात पांव फिसलने से गंदे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा. गड्ढे की गहराई ज्यादा होने के कारण सोनू उसमें डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
जब सुबह तक सोनू घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने घर के पास जमा पानी में डंडे से टटोला. जिसके बाद परिजनों ने सोनू के शव को बाहर निकाला. जिसके बाद फूलबाग थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. वहीं घटना हरियाणा सीमा में होने के कारण काफी घंटों तक राज्य की पुलिस सीमांकन में उलझी रही.
पढ़ें- ओवरस्पीड ट्रोला बना काल : बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, मौके पर ही मौत
वहीं मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि दवाइयां बनाने वाली निजी कंपनी सड़क के नीचे से पाइप डालकर वहीं गड्ढे में केमिकल युक्त पानी छोड़ती है. पानी निकासी की कोई उपयुक्त व्यवस्था न होने के कारण पानी गड्ढे में भरा रहता है. गड्ढा काफी गहरा है, जिसमें कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.