बहरोड़ (अलवर). नीमराणा थाना की लॉकअप से हरियाणा का कुख्यात बदमाश महेंद्र रायसिख पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. यह बदमाश नीमराणा थानाधिकारी और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों की लापरवाही से सुबह करीब तीन बजे फरार हो गया.
जिसके बाद पुलिस में हड़कम्प मच गया और कई थानों की पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए सर्च अभियान में जुट गई. जिसके बाद 6 घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को दुबारा पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली.
बहरोड़ पुलिस थाने से फरार हुए कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई थी. इसके बावजूद पुलिस कितनी लापरवाह है, उसका नजारा नीमराणा थाने में देखने को मिला. नींमराणा डीएसपी लोकेश मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात को मोल्हडिया गांव में पिकअप चोरी करते हरियाणा के कुख्यात बदमाश महेंद्र रायसिख को गिरफ्तार किया था.
नीमराणा पुलिस के हवालात में बंद महेंद्र रायसीख शनिवार रात को टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर पुलिस को रात करीब 3 बजे चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस थाने से फरार हो जाने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए. मामले की सूचना लगते ही नीमराणा डीएसपी लोकेश मीणा सहित पूरी टीम बदमाश को ढूंढने में लग गई. करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बदमाश को बहरोड़ के गुंति गांव से पकड़ लिया गया.
पढ़ेंःSPECIAL: भूमिगत मेट्रो स्टेशन स्वागत के लिए तैयार, सीएम गहलोत 23 सितंबर को करेंगे उद्घाटन
बदमाश के पकड़े जाने के बाद पुलिस की सांस में सांस आई. पकड़े गए बदमाश पर 34 मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज है. बता दें कि फरार हुए बदमाश को नीमराणा पुलिस पिकअप चोरी के मामले में पकड़ कर लाई थी, लेकिन बदमाश रात को पुलिस की आंख में धूल झोंककर फरार हो गया था. बदमाश के पकड़े जाने के बाद पुलिस की नाक कटने से बच गई, वर्ना कुख्यात बदमाश पपला के हवालात से फरार हो जाने के बाद पुलिस की नाक फिर कट जाती.