अलवर.शहर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय के खेल ग्राउंड में अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन हो रहा है. इसमें अलवर, भरतपुर व धौलपुर जिले के युवा शामिल हो रहे हैं. भर्ती के दौरान युवाओं में जोश देखने को मिला. शनिवार को 800 युवा दौड़ के लिए आने थे, लेकिन 740 ही दौड़ में शामिल हो पाए. इनमें से 250 युवा दौड़ में पास हुए. ये जीडी की प्रक्रिया में शामिल होंगे.
भर्ती महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल एनएस सरना ने 14 जुलाई को बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में आयोजित भर्ती रैली का दौरा किया. भर्ती रैली 11 से 18 जुलाई तक आयोजित होगी. यह वर्ष 2023-24 में राजस्थान में आयोजित होने वाली तीसरी रैली है. लेफ्टिनेंट जनरल एनएस सरना ने डीडीजी भर्ती, राजस्थान ब्रिगेडियर जगदीप चौहान की उपस्थिति में विभिन्न स्क्रीनिंग परीक्षणों का निरिक्षण किया. सेना भर्ती कार्यालय, अलवर के भर्ती निदेशक कर्नल पीएन सिंह ने जनरल को रैली के संचालन के तौर-तरीकों और राजस्थान के युवाओं की सक्रिय भागीदारी के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें:Special : आधे राजस्थान का नहीं सेना भर्ती में रुझान, इन जिलों में 1000 युवा भी नहीं करते आवेदन
लेफ्टिनेंट जनरल एनएस सरना ने उम्मीदवारों से बातचीत की और उनसे ऑनलाइन सीईई की नई भर्ती प्रक्रिया के बारे में पूछा. उम्मीदवारों ने नई ऑनलाइन सीईई भर्ती प्रक्रिया के कार्यान्वयन पर खुशी व्यक्त की. विशेष रूप से रैली ग्राउंड में दौड़ के लिए स्क्रीनिंग में 100 के बैच की संख्या कम कर दी गई. उम्मीदवारों ने यह भी बताया कि नई प्रक्रिया से पूरी भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ी है. महानिदेशक ने अभ्यर्थियों को दलाली के जाल से सावधान रहने की भी सलाह दी और उन्हें भारतीय सेना की भर्ती प्रणाली की पूर्ण निष्पक्षता का आश्वासन दिया.
पढ़ें:बेनीवाल ने अग्निपथ को लेकर मोदी सरकार को घेरा...लगाया प्राइवेटाइजेशन का आरोप...27 को जोधपुर में प्रदर्शन करने का ऐलान
सेना के जनसंपर्क अधिकारी कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि बड़ी संख्या में युवा सेना भर्ती में शामिल हो रहे हैं. लिखित परीक्षा में पास होने वाले युवाओं को दौड़ में बुलाया गया है. दौड़ में पास होने के बाद युवाओं को जीडी व अन्य प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा. भर्ती प्रक्रिया पूरी सिस्टमैटिक तरह से चल रही है. अलवर की भर्ती में बेहतर युवा मिलते हैं. इसलिए सेना की तरफ से समय-समय पर सेना भर्ती का आयोजन किया जाता है.