ब्यावर (अजमेर). जिले के सदर थाना क्षेत्र के अतीतमंड गांव में एक मजदूर ने आर्थिक तंगी के कारण हाईटेंशन लाईन के विद्युत पोल पर फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
जानकारी के अनुसार खियातों का बाडिया बोरवा भीम निवासी मोहन सिंह पुत्र पांचू सिंह रावत 2 साल से अपने ससुराल अतीतमंड में अलग से किराये के मकान में रहता था. मृतक गांव में ही मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. बताया जा रहा है कि इस दौरान मोहन सिंह ने गांव में चल रहे समूह ग्रह से लिया ऋण को वह चुका नहीं पा रहा था. जिसके कारण वह अवसाद में आ गया और देर रात उसने गांव के बाहर खेत में बने एक हाईटेंशन लाईन के विद्युत पोल पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.