अजमेर. जिले में दौराई रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह अचानक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना पर विभागीय टीम मौके पर पहुंची और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जल्द ही ट्रैक को सुचारू करने में जुटी गई.
बताया जा रहा है कि ट्रेन सराधना की ओर जा रही थी, लेकिन अचानक ही मालगाड़ी के दो डिब्बे ट्रक से नीचे उतर गए. इस कारण ड्राइवर ने ट्रेन को वहीं खड़ा कर दिया और विभाग को इस बात की सूचना दी. ट्रैक को सुचारू करने की कवायद शुरू की गई.
अजमेर डीआरएम राजेंद्र कश्यप ने बताया कि अल सुबह ये दुर्घटना हुई है. जिसके बाद मौके पर आला अधिकारी पहुंचे. इस ट्रैक से दक्षिण भारत की ट्रेन अजमेर के लिए जाती है. हालांकि प्रशासन को ट्रैक सुचारू करने में लगभग 4-5 घंटे का समय लगा. जिसके बाद फिर से यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सकी है.
वहीं, मामले की जांच भी की जाएगी. हालांकि हादसे में किसी तरह का नुकसान सामने नहीं आया है. लेकिन पटरी से उतरने के कारणों को तलाशा जा रहा है. आखिर किस कारण मालगाड़ी रेलवे ट्रैक से नीचे उतरी थी. मौके पर पहुंचे रेलवे के कर्मचारियों द्वारा रेलवे ट्रैक को व्यवस्थित किया गया.