राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः स्वास्थ्यकर्मी के साथ मारपीट के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी - kekri news

केकड़ी में स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी के साथ पुलिस के जवान ने मारपीट की थी. इस मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला बंद कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

केकड़ी की खबर, kekri news
केकड़ी में स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट

By

Published : Sep 5, 2020, 12:38 PM IST

केकड़ी (अजमेर). केकड़ी के पास धुंधरी गांव में शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी के साथ पुलिस के जवान ने मारपीट की. इस मामलें में गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तालाबंदी कर दी. आक्रोशित ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र के बाहर तालाबंदी कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीण मौके पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार को पुलिस के जवान ने स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी के साथ बेवजह मारपीट की थी. उसके विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर तालाबंदी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. बता दें कि शुक्रवार को केकड़ी थाने से पुलिस के जवान धुंधरी गांव में गौशाला पर अतिक्रमण हटाने के मामले में मौका मुआयना करने गए थे.

पढ़ेंः7 सितंबर से खुलेंगे धार्मिक स्थल, पुलिस-प्रशासन ने की पूरी तैयारी

इसी दौरान रास्ते में स्वास्थ्यकर्मी स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराने के लिए आ रहा था. युवक का आरोप है कि उसके पास फोन आया तो उसने जब मोबाइल को बाहर निकाल कर रिसीव किया तो पुलिस के जवानों ने उसके साथ मारपीट की. बेवजह मारपीट करने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के जवान को बंधक भी बना लिया था. घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर केकड़ी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के जवान को ग्रामीणों से मुक्त कराया.

पढ़ेंःहाईकोर्ट: जेल में सश्रम कारावास की सजा काट रहे कैदियों के लिए 2 सप्ताह में कमेटी बनाने के आदेश

इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के जवानों को भी काफी खरी-खोटी सुनाई. बताया गया है कि जवानों के वाहनों की भी ग्रामीणों ने हवा निकाल दी थी. हंगामे के बीच पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के चंगुल से पुलिस के जवान को आजाद करा कर रवाना हुई. पुलिस की ओर से राजकार्य का मुकदमा दर्ज करने के विरोध में ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details