राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Crime In Ajmer: ट्रेलर में बाॅक्स बनाकर कर रहे थे गांजा की तस्करी, 2 तस्कर गिरफ्तार - अजमेर न्यूज

पुलिस (Crime In Ajmer) ने अजमेर कोटा स्टेट हाईवे पर अवैध रूप से गांजा ले जाते दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रेलर के बॉक्स में रखे 15 पैकेट गांजे के बरामद किए है.

Crime In Ajmer, Ajmer news
अजमेर में गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 13, 2021, 8:12 PM IST

अजमेर. केकड़ी-सावर पुलिस ने (Crime In Ajmer) अजमेर कोटा स्टेट हाईवे पर अवैध रूप से गांजा ले जाते दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर ने बताया कि सावर क्षेत्र में अवैध रूप से गांजे के कारोबार की शिकायतें मिलने पर पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


थाना प्रभारी के अनुसार नाकाबंदी के दौरान ट्रेलर को रोककर पूछताछ की.उन्होंने बताया कि ट्रेलर को संदेह के आधार पर सावर पुलिस थाने ले आए.जांच के दौरान ट्रेलर के नीचे बनाये गए बॉक्स में गांजे के पैकेट मिले.

पढ़ें- अजमेर: 4 किलो गांजे के साथ 2 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने ट्रेलर के बॉक्स में रखे 15 पैकेट गांजे के निकाले. जिनमें 128 किलो 800 ग्राम गांजा निकला. पुलिस ने ट्रेलर में सवार सावर क्षेत्र के ग्राम गुलगांव निवासी ओम प्रकाश वैष्णव व किशनगढ़ के गांधीनगर थाना अंतर्गत ग्राम बासड़ा मेहरान निवासी गोपाल लाल वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया. गांजा और ट्रेलर को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details