राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में IPL मैच पर सट्टा लगाने वाले तीन गिरफ्तार

अजमेर के गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कई सामान भी बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 24, 2019, 7:57 PM IST

अजमेर. गंज थाना पुलिस ने IPL मैंच पर सट्टा लगाते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 38 लाख के लेन-देन का हिसाब मिला है. साथ ही 4 हजार नकद, एलईडी टीवी, लैपटॉप, 12 मोबाइल और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं.

अजमेर में IPL मैच पर सट्टा लगा रहे तीन युवक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. तीनों ही आरोपी अजमेर के ही रहने वाले हैं, जिनमें हेमंत कुमार, दीपक बोरानी और जितेंद्र पिलानी गंज थाना क्षेत्र के एक मकान में सट्टा लगा रहे थे. सूचना मिलते ही सब-इंस्पेक्टर ने दबिश दी और तीनों को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मंगलवार देर रात चेन्नई-हैदराबाद के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे.

सीईओ दरगाह क्षेत्र सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सट्टा आईपीएल मैच पर लगाया जा रहा था. तीनों आरोपियों के पास से 12 मोबाइल फोन, 1 एलसीडी टीवी, 1लैपटॉप, दो रजिस्टर, 1 पेपर फोल्डर 23 पेज का, दो बॉल पेन, दो फोन चार्जर, एक्सटेंशन बोर्ड, डीटीएच कनेक्शन सेटअप , 2 रिमोट, खाईवाली की रकम 4950 रुपए नकद और दो मोटर साइकिल जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details