राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नकबजन गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, एक दर्जन से ज्यादा वारदातें कबूली - कोर्ट

अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने दर्जनभर वारदातों को अंजाम देने वाले नकबजन गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा. पुलिस इनसे जुड़े और भी गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुटी है.

नकबजन गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

By

Published : May 13, 2019, 11:33 PM IST

अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने चोरों पर लगाम लगाते हुए नकबजन गिरोह के तीन सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपियों ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा वारदातें करना कबूला है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

नकबजन गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी नकबजनी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने साइबर सेल की मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए रोशन बंटी, और नीतीश नामक युवकों को गिरफ्तार किया है.आपको बता दें, तीनों आरोपी आदतन बदमाश हैं जो लूट, चोरी व चैन स्नेचिंग की वारदातों में सम्मिलित रहते हैं और झलकारी बाई स्मारक के पास वारदात को अंजाम देने के लिए तैयारी कर रहे थे. आरोपी देर रात वारदातों को अंजाम देते थे.पुलिस द्वारा मंगलवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड मांगा जाएगा. आरोपी से कई और वारदातों के अलावा चोरी का माल भी बरामद हो सकता है.कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पहले रैकी करते थे, उसके बाद सूने मकानों पर ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस इनसे जुड़े और भी गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुटी है. पूछताछ में और भी कई वारदातें सामने आ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details