राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नसीराबाद: मौसमी बीमारियों का अटैक, राजकीय चिकित्सालय में रोजाना पहुंच रहे 400 से अधिक लोग - LOCKDOWN IN AJMER

देश में फैले कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन जारी किया था. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग नजर आ रहा है. साथ ही चिकित्सककर्मी और पुलिसकर्मी भी अपने कर्तव्यों को निभा रहे हैं.

अजमेर की खबर, corona virus news
नसीराबाद: मौसमी बीमारियों का अटैक

By

Published : Mar 30, 2020, 8:28 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). दुनिया, देश और प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन के चलते और सरकार की ओर से जारी नियमों की पालना करवाने वाले पुलिस प्रशासन की देखरेख में आमजन पूरी नियमों की पूरी तरह से पालना कर रहा हैं. वहीं कस्बे के कोटा रोड स्थित 150 बेड वाले राजकीय सामान्य चिकित्सालय में धरती के भगवान माने जाने वाले चिकित्साकर्मी पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों को अंजाम देने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे है.

नसीराबाद: मौसमी बीमारियों का अटैक

कस्बे के अस्पताल का ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया तो सरकार की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये घोषित लॉकडाउन के बावजूद भी मौसमी बीमारियों सहित अन्य बीमारी से ग्रसित रोगियों की संख्या अस्पताल में रोजाना 400 मरीजों का आंकड़ा पार करती है. जिसके कारण मुस्तैद अस्पताल प्रशासन ने भी माकूल इंतजाम किए हुए है. जिससे की मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

यह भी गनीमत है कि राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर भी सख्ती के कारण वाहनों की आवाजाही बहुत कम होने से होने वाले संभावित हादसों में भारी कमी आई है. वरना दुर्घटना में घायल और मौत के शिकार भी अस्पताल पहुंचते है. अस्पताल में पर्ची और निःशुल्क दवा काउंटर और अन्य जांच कक्षों में भी एक मीटर की निर्धारित दूरी पर मरीजों के खड़े रहने में विशेष ध्यान रखा जा रहा है और तैनात चिकित्सक भी गहनता से मरीजों की जांच कर उनके उपचार में जुटे है.

अस्पताल प्रबन्धन से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध मरीज 88 है, जो की सभी होम आइसोलेशन में है और उन पर पूरी नजर रखी जा रही है. बता दें कि रविवार रात में क्षेत्र में होम आइसोलेशन में 2 संदिग्धों की बाहर घुमने की जानकारी मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्ती दिखा कर दोनों को घर के अंदर करा और बाहर निकलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

पढ़ें-अजमेर में कोरोना सर्वे को लेकर शिक्षा अधिकारी पर पक्षपात का आरोप, शिक्षकों ने की क्रमवार ड्यूटी लगाने की मांग

अस्पताल प्रभारी डाक्टर विनय कपूर ने ईटीवी भारत को बताया कि आउटडोर में सभी चिकित्सक तैनात है और दवा काउंटरों पर सभी दवाए उपलब्ध हैं. कपूर ने नागरिकों से ईटीवी के माध्यम से अपील कि है की आवश्यकता होने पर ही अस्पताल में आए अन्यथा घरों में ही रहे जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके. बता दें कि नसीराबाद अस्पताल क्षेत्र में सबसे बड़ा 150 पलंगों वाला अस्पताल होने के कारण क्षेत्र सहित आसपास के भिनाय, बांदनवादा, मांगलियावास और श्रीनगर क्षेत्र के मरीज भी उपचार के लिए यहा आते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details