अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 2023 (कॉलेज शिक्षा विभाग) का आयोजन 7 जनवरी को दोपहर 12 से 2 बजे तक होगा. बता दें कि 2024 में यह आयोग की पहली बड़ी परीक्षा है. इसके सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार और आयोग भी सतर्क है. परीक्षा 7 जिलों में 602 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इसमें 1 लाख 98 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी 31 दिसंबर से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा से 3 दिन पहले आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले यानी सुबह 11 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा. परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित भी परीक्षार्थी को किया जा सकता है.
पढ़ें:Exam Alert: जनवरी-फरवरी में आरएएस मेंस, सहायक आचार्य सहित ये परीक्षाएं होंगी आयोजित
ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड: अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक (एप्लीकेशन नंबर) और जन्मतिथि प्रविष्टि कर डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही अभ्यर्थी http://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर सिटीजन एप्स (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक का चयन कर भी संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.