राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बायोलॉजी प्राध्यापक परीक्षा के दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी - बायोलॉजी प्राध्यापक परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) बायोलॉजी विषय के पदों के लिए उन अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी कर दी गई है, जिनके दस्तावेजों की जांच की जानी है.

RPSC Biology Lecturer exam candidate list out for document verification
बायोलॉजी प्राध्यापक परीक्षा के दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी

By

Published : Apr 5, 2023, 9:36 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) बायोलॉजी विषय के पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत पात्रता की जांच के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की गई है. अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी होगी. आयोग ने इस संबंध में विस्तृत सूचना वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई है.

आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की ओर से भर्ती के लिए ग्रुप ए के प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन की परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर, 2022 को किया गया था. द्वितीय प्रश्न पत्र बायोलॉजी विषय की परीक्षा 12 अक्टूबर, 2022 को आयोजित हुई थी. परीक्षा के फलस्वरुप 330 अभ्यार्थियों को अस्थाई रूप से इस सूची में सम्मिलित किया गया है. उन्होंने बताया कि जारी की गई विचारित सूची चयन या वरीयता सूची नहीं है. इसका उद्देश्य मात्र दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करना है.

पढ़ेंःRajasthan High Court ordered: शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों में विषय व लेवल को संशोधित करने के आदेश

अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों और नियमों के अनुसार ही होगी. पात्रता की समस्त शर्तें नियम अनुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग की ओर से रद्द कर दी जाएगी. पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से ही नियम अनुसार मुख्य चयन सूची और आरक्षित सूची जारी होगी. दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके तहत विस्तृत कार्यक्रम के संबंध में आयोग की वेबसाइट एवं अन्य माध्यमों से जल्द ही आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को सूचित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details